लुधियाना के डलहोर बने आईएसपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी

लुधियाना के डलहोर बने आईएसपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2024 / 03:33 PM IST,
    Updated On - December 12, 2024 / 03:33 PM IST

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा) लुधियाना के अभिषेक कुमार डलहोर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) की दूसरे सत्र की नीलामी 20.50 लाख रुपये में बिके जिससे वह इस लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

श्रीनगर के 15 वर्षीय शारिक यासिर नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने। डलहोर को पिछले साल के फाइनलिस्ट माझी मुंबई ने जबकि यासिर को श्रीनगर के वीर ने तीन लाख रुपये में खरीदा।

नीलामी में 55 शहरों से कुल 350 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें से 96 खिलाड़ियों को लीग की छह टीमों ने खरीदा। टेनिस बॉल से खेला जाने वाला यह क्रिकेट टूर्नामेंट अगले साल 26 जनवरी से 15 फरवरी तक यहां ठाणे के दादोजी कोंडादेव स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

छह टीमों ने अपनी 16 सदस्यीय टीम बनाने में कुल 5.54 करोड़ रुपये खर्च किए।

जिन अन्य खिलाड़ियों पर मोटी बोली लगी उनमें पुणे के विजय जयसिंग 13.75 लाख रुपये (माझी मुंबई), मुंबई के कृष्णा सातपुते 8.50 लाख रुपये (फाल्कन राइजर्स हैदराबाद), श्रीनगर के दीपक डोगरा छह लाख रुपये (चेन्नई सिंगम), कोलकाता के सरोज परमानिक 16.25 लाख रुपये (केवीएन बेंगलुरु स्ट्राइकर्स), इंदौर के दिलीप बिंजवा छह लाख रुपये (श्रीनगर के वीर) और ठाणे के भावेश पवार 8.50 लाख रुपये में (टाइगर्स ऑफ कोलकाता) शामिल हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता