लखनऊ। GT vs LSG लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (58 रन) के अर्धशतक के बाद यश ठाकुर (30 रन देकर पांच विकेट) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स को 33 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। एलएसजी ने स्टोइनिस के अर्धशतक के बाद निकोलस पूरन की नाबाद 32 रन की पारी से पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाकर गेंदबाजों की बदौलत इस छोटे से लक्ष्य का बचाव भी किया।
गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल (19 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत करायी लेकिन लगातार विकेट गंवाने से टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गयी। इन दोनों के अलावा राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाये। एलएसजी के लिए यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये जबकि क्रृणाल पंड्या ने चार ओवर में महज 11 रन देकर तीन विकेट झटके। यश ठाकुर ने अपने दो ओवरों में दो दो विकेट चटकाये। रवि बिश्नोई ने दो ओवर में आठ रन देकर अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच लपककर एक विकेट हासिल किया। गुजरात टाइटन्स ने गिल ओर सुदर्शन की बदौलत पावरप्ले में तेजी से बल्लेबाजी की। लेकिन छठे ओवर की अंतिम गेंद पर गिल (19 रन) का विकेट गंवा दिया जिन्हें यश ठाकुर ने बोल्ड किया। छह ओवर बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 54 रन था।
GT vs LSG मोहित शर्मा की जगह ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी के तौर पर उतरे केन विलियमसन पांच गेंद खेलने के बाद एक रन बनाकर आउट हुए। रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन का शानदार कैच लपककर गुजरात टाइटन्स को दूसरा झटका दिया। नौवें ओवर में क्रृणाल पंड्या ने दोहरे झटके दिये। ओवर की पहली गेंद पर सुदर्शन बल्ला छुआकर डीप मिडविकेट पर बिश्नोई को कैच दे बैठे। तीन गेंद बाद पदार्पण कर रहे बी आर शरथ (02) डीप स्क्वायर लेग पर आसान कैच देकर पवेलियन लौट गये। इस तरह गुजरात टाइटन्स का 10 ओवर में स्कोर चार विकेट पर 67 रन था। फिर पंड्या ने दर्शन नालकंडे (12 रन) को अपना तीसरा शिकार बनाया। यश ठाकुर को फिर विजय शंकर और राशिद खान के विकेट मिले। नवीन उल हक ने उमेश यादव के रूप में अपना एकमात्र विकेट प्राप्त किया। राहुल तेवतिया और नूर अहमद के अंतिम दो विकेट भी यश ठाकुर के नाम रहे।
GT vs LSG इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी एलएसजी की टीम ने स्टोइनिस (43 गेंद) के इस आईपीएल चरण के पहले अर्धशतक और उनकी कप्तान केएल राहुल (31 गेंद में 33 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 73 रन की साझेदारी की मदद से यह स्कोर खड़ा किया जिसमें अंत में पूरन ने 22 गेंद में नाबाद 32 रन बनाये। गुजरात टाइटन्स के लिए उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने दो दो विकेट झटके। राशिद खान को एक विकेट मिला। उमेश यादव (22 रन देकर दो विकेट) के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर फॉर्म में चल रहे क्विंटन डिकॉक ने स्क्वायर लेग पर बाउंड्री जड़ दी लेकिन एक गेंद बाद यह बल्लेबाज पवेलियन पहुंच गया। डिकॉक उनकी गेंद पर बल्ला छुआकर थर्ड मैन पर नूर अहमद को कैच देकर पवेलियन लौटे जो टीम के लिए बड़ा विकेट था। उमेश के अगले ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडीक्कल ने चौका लगाया लेकिन इस गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर बदला चुकता करते हुए उन्हें बल्ला छुआने के लिए ललचाया और विजय शंकर ने स्लिप में कैच लपकने में गलती नहीं की। इससे तीन ओवर में टीम का स्कोर दो विकेट पर 18 रन था।
राहुल ने संयम से खेलते हुए स्पेंसर जॉनसन पर तीन आकर्षक चौके जड़े जिससे चौथे ओवर में 13 रन जुड़े। राहुल को स्टोइनिस के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला जिससे दोनों ने सतर्कता से खेलते हुए भागीदारी निभायी और अपनी टीम की पारी को संभालने में मदद की। राहुल अच्छी फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन जैसे ही उन्होंने तेजी से रन जुटाने का प्रयास किया, वह आउट हो गये। 13वें ओवर में दर्शन नालकंडे की गेंद पर इस दायें हाथ के बल्लेबाज ने बड़ा शॉट लगाया लेकिन इसे दूर से पहुंचाने में विफल रहे और राहुल तेवतिया ने लांग ऑन पर शानदार कैच लपका। स्टोइनिस को 43 रन पर जीवनदान मिला और इस आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए नालकंडे के सिर के ऊपर से गगनचुंबी शॉट लगाकर 40 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। स्टोइनिस ने फिर नालकंडे पर वाइड लांग ऑन पर एक और छक्का लगाया। लेकिन एक और छक्का लगने के बाद आखिर में इस युवा गेंदबाज ने अगली गेंद पर उन्हें विकेटकीपर बीआर शरथ के हाथों कैच करा दिया। पूरन ने कुछ शानदार हिट लगाकर एलएसजी को इस स्कोर तक पहुंचाया।