लीवरपूल ने रीयाल मैड्रिड को 2-0 से हराया |

लीवरपूल ने रीयाल मैड्रिड को 2-0 से हराया

लीवरपूल ने रीयाल मैड्रिड को 2-0 से हराया

:   Modified Date:  November 28, 2024 / 01:39 PM IST, Published Date : November 28, 2024/1:39 pm IST

लीवरपूल, 28 नवंबर (एपी) एलेक्सिस मैक एलिस्टर और कोडी गाकपो के गोल के दम पर लीवरपूल ने यूएफ चैम्पियंस लीग (सीएल) फुटबॉल मैच में रीयाल मैड्रिड को 2-0 से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की।

लीवरपूल की इस जीत में गोलकीपर कोइमहिन केलहर और रक्षापंक्ति के युवा खिलाड़ी कोनोर ब्रैडली ने भी प्रभावी योगदान दिया। केलहर ने मैच के 61वें मिनट में रीयाल मैड्रिड के दिग्गज किलीयन एमबापे की पेनल्टी कीक का शानदार बचाव किया जबकि 21 साल के ब्रैडली ने मैच के दूसरे हाफ में फ्रांस के इस खिलाड़ी को गोल करने के मौका बनाने से दूर रखा।

ब्रैडली का एमबाप्पे को शानदार तरीके से किया गया टैकल करना सोशन मीडिया पर वायरल हो गया।

मैड्रिड की यह पांच मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 15 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पायदान पर है। चैम्पियंस लीग के इस सत्र को नये प्रारूप में खेला जा रहा है। जिसमें जनवरी के आखिरी में शीर्ष आठ स्थान पर रहने वाली टीमें अंतिम 16 के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगी जबकि नौ से 24वें स्थान की टीमें आठ स्थान के लिए प्लेऑफ मुकाबले में भिड़ेगी।

इस हार के बाद मैड्रिड 36 टीमों की तालिका में दो जीत से छह अंक के साथ 25वें पायदान पर है। टीम की यह पांच मैचों में तीसरी हार है।

लीग के अन्य मैचों में बेनफिका ने मोनाको को 3-2 से हराया। मोनाको के पास इस मैच को जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचने का मौका था लेकिन टीम पांच मैचों में 10 अंक के साथ आठवें पायदान पर है।

बोरुसिया डॉर्टमंड ने डाइनेमो जगरेब को 3-0 से शिकस्त दी जबकि पीएसवी आइंडहोवन ने मैच के 87वें मिनट तक 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज की।

एपी आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)