List of new selectors of BCCI 2023 : नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आखिरकार अखिल भारतीय वरिष्ठ पुरुष चयन समिति नियुक्तियों की घोषणा कर दी है। सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा श्री जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने 600 आवेदनों में से पांच पदों के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया था। इनमें से 5 को चयन समिति का सदस्य बनाया गया है।
BCCI announces All-India Senior Men Selection Committee appointments
“Chetan Sharma recommended for the role of Chairman of the senior men’s selection committee,” says the Board of Control for Cricket (BCCI) pic.twitter.com/sYeLlyzp4A
— ANI (@ANI) January 7, 2023
read more : छत्तीसगढ़: अमित शाह ने किस गाड़ी का नाम रख दिया कंगन वाली गाड़ी? देखिए
List of new selectors of BCCI 2023 : चयन प्रक्रिया के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए गए पांच पदों के विज्ञापन के बाद बोर्ड को लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए। आधिकारिक विज्ञापन 18 नवंबर 2022 को जारी किया गया था। इसके बाद उचित विचार-विमर्श के बाद CAC ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को चुना। इन इंटरव्यूज के आधार पर समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है।
1. चेतन शर्मा : भारत के लिए वनडे फार्मेट में पहली हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड चेतन शर्मा के नाम है। चेतन ने 23 टेस्ट में 396 रन बनाए हैं जबकि 65 वनडे में 456 रन बनाने में सफल रहे। टेस्ट में 61 और वनडे में 67 विकेट दर्ज हैं।
2. शिव सुंदर दास : 2000 से 2002 तक भारत के लिए 23 टेस्ट में शिव सुंदरदास ने 1326 रन बनाए जिसमें दो शतक और 9 अर्धशतक है। दास ने 180 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें करीब 11 हजार रन बना चुके हैं।
3. सुब्रतो बनर्जी : बंगाल और बिहार की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेल चुके सुब्रतो बनर्जी ने केवल एक टेस्ट खेलकर 3 रन बनाए और 3 विकेट लिए हैं। उन्होंने प्रथम श्रेणी के 59 मुकाबलों में 1200 रन बनाने के साथ 135 विकेट भी ली हैं।
4. सलिल अंकोला : सचिन तेंदुलकर के साथ सलिल अंकोला ने भी भारत के लिए डैब्यू किया था। उन्होंने 1 टेस्ट और 20 वनडे खेले हैं। तेज गेंदबाज अंकोला के नाम पर 13 वनडे विकेट हैं। क्रिकेट से दूर होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों और धारावाहिकों में काम किया। मौजूदा समय में वह मुंबई के गेंदबाजी कोच थे।
5. श्रीधरन शरथ : श्रीधरन ने कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने 139 प्रथम श्रेेणी मैचों में 27 शतकों की बदौलत 8700 तो 116 लिस्ट ए मैचों में 3366 रन बनाए हैं। वह साऊथ क्षेत्र में काफी पॉपलुर कोच हैं।
NEWS
- BCCI announces All-India Senior Men Selection Committee appointments. Mr Chetan Sharma recommended for the role of Chairman of the senior men’s selection committee.
More details
https://t.co/K5EUPk454Y — BCCI (@BCCI) January 7, 2023
बहरहाल, समिति ने वरिष्ठ पुरुषों की चयन समिति के अध्यक्ष की भूमिका के लिए चेतन शर्मा की सिफारिश की। चेतन शर्मा पहले ही समिति के अध्यक्ष है। उम्मीद थी कि पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह को भी रिपीट किया जा सकता है लेकिन बीसीसीआई अधिकारी इसको लेकर राजी नहीं हुए।