लिरेन ने गुकेश को हराकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप में की वापसी

लिरेन ने गुकेश को हराकर विश्व शतरंज चैंपियनशिप में की वापसी

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 06:52 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 06:52 PM IST

सिंगापुर, नौ दिसंबर (भाषा)  भारतीय चैलेंजर डी गुकेश विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 12वीं बाजी में सोमवार को यहां गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से हार गये जिससे दोनों का स्कोर छह-छह अंक के साथ बराबर हो गया।

लगातार सात ड्रॉ मुकाबलों के बाद 18 साल के गुकेश ने रविवार को 11वीं बाजी में जीत के साथ चीन के खिलाड़ी पर एक अंक की बढ़त कायम की थी लेकिन 32 साल के लिरेन ने अगली ही बाजी में मुकाबला बराबर कर दिया।

‘क्लासिकल’ प्रारूप के 14 में से 12 बाजियों के बाद दोनों खिलाड़ी खिताब से 1.5 अंक दूर है।

 चौदह बाजियों के बाद भी अगर परिणाम बराबरी पर रहा तो विजेता का फैसला ‘फास्टर टाइम कंट्रोल’ से होगा।

लिरेन ने इस मैच की शुरुआती बाजी को अपने नाम किया था जबकि गुकेश तीसरी बाजी के विजेता बने थे। इसके आठ मुकाबले बराबरी पर छूटे।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर