नई दिल्ली: Lionel Messi in MLS Cup दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेस्सी ने मैदान में वापसी करते ही एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा है। मेस्सी की वापसी फुटबॉल प्रेमियों के लिए संजीवनी के समान है। मैदान में वापसी करते हुए मेस्सी ने चार मिनट के अंतराल में दो गोल दाग दिए और फिलाडेल्फिया यूनियन के खिलाफ इंटर मियामी को 3-1 से जीत दिलाई है।
Lionel Messi in MLS Cup मिली जानकारी के अनुसार आठ बार बैलन डी’ओर जीतने वाले मेस्सी ने 14 जुलाई को कोपा अमेरिका फाइनल के दौरान अपने दाहिने टखने में चोट लगने के बाद से कोई मैच नहीं खेला था। कोपा अमेरिका फाइनल में उन्होंने शानदान खेल का प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना को कोलंबिया पर जीत दिलाई थी।
मैच की बात करें तो फिलाडेल्फिया ने दूसरे मिनट में माइकल उहरे के क्षेत्र के बाहर से बाएं पैर के शॉट पर बढ़त हासिल कर ली। लेकिन मेस्सी ने 26वें मिनट में बराबरी का गोल किया। उन्होंने लुइस सुआरेज़ से बॉल छीना और और फेंडर काई वैगनर को छकाते हुए गोल दाग दिया।
वहीं, जब मेसी को 30वें मिनट में फिर से बॉल मिली तो तेजी से आगे बढ़ते हुए बाएं पैर से शॉट लगाकर गोल दाग दिए। चार मिनट के भीतर दूसरा गोल पड़ते ही मैस्सी के फैन्स की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और मैदान में जश्न जैसा माहौल बन गया।
इस जीत ने MLS स्टैंडिंग के शीर्ष पर इंटर मियामी की बढ़त को 62 अंकों तक बढ़ा दिया, जो नियमित सत्र में छह गेम शेष रहते हुए उनके निकटतम पूर्वी सम्मेलन चैलेंजर FC सिनसिनाटी से 10 अंक आगे है। वे पहले ही MLS कप प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं और मेस्सी के दो गोल, जिससे उनके 13 गेम में 14 गोल हो गए हैं, उन्हें शीर्ष स्कोरर के खिताब की दौड़ में वापस ला दिया है।