लुई हैमिल्टन क्वालीफाइंग में आठवें स्थान पर रहे, नॉरिस ने पोल पोजीशन हासिल की

लुई हैमिल्टन क्वालीफाइंग में आठवें स्थान पर रहे, नॉरिस ने पोल पोजीशन हासिल की

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 01:23 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 01:23 PM IST

मेलबर्न, 15 मार्च (एपी) लुई हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन में फेरारी की तरफ से पदार्पण करते हुए शनिवार को यहां वर्ष की पहली रेस ऑस्ट्रेलिया ओपन के क्वालीफाइंग में आठवां स्थान हासिल किया जबकि मैकलेरन के लैंडो नॉरिस पोल पोजीशन हासिल करने में सफल रहे।

फॉर्मूला वन की रविवार की शुरुआती रेस से पहले क्वालीफाइंग सत्र समाप्त होने के तुरंत बाद नॉरिस ने अपने टीम रेडियो पर कहा, ‘‘साल की शुरुआत करने का यह कोई बुरा तरीका नहीं है, सभी को धन्यवाद।’’

नॉरिस की टीम के साथी और मेलबर्न में जन्मे ऑस्कर पियास्त्री दूसरे स्थान पर रहे। मौजूदा विश्व चैंपियन रेड बुल के मैक्स वेरस्टैपेन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

एपी

पंत

पंत