लर्नर टीएन ने मेदवेदेव को हराया, सम्प्रास के बाद तीसरे दौर में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अमेरिकी

लर्नर टीएन ने मेदवेदेव को हराया, सम्प्रास के बाद तीसरे दौर में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अमेरिकी

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 10:21 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 10:21 PM IST

मेलबर्न, 16 जनवरी (एपी) कैलिफोर्निया के 19 वर्षीय क्वालीफायर लर्नर टीएन बृहस्पतिवार को यहां डेनियल मेदवेदेव को हराकर उलटफेर करते हुए 1990 में पीट सम्प्रास के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन के तीसरे दौर में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के अमेरिकी खिलाड़ी बन गए।

टिएन 121वीं रैंकिंग पर काबिज हैं और उन्होंने चार घंटे 49 तक चले मुकाबले में मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (4), 6-7 (8), 1-6, 7-6 (10-7) से शिकस्त दी।

मेदवेदेव 2021 अमेरिकी ओपन विजेता हैं और मेलबन पार्क के उप विजेता भी रह चुके हैं। उन्हें यहां पांचवीं वरीयता मिली थी और यह सत्र का उनका पहला टूर्नामेंट था।

एपी नमिता सुधीर

सुधीर