लक्ष्य सेन किंग कप इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में हारे

लक्ष्य सेन किंग कप इंटरनेशनल के सेमीफाइनल में हारे

  •  
  • Publish Date - December 28, 2024 / 08:45 PM IST,
    Updated On - December 28, 2024 / 08:45 PM IST

शेनजेन (चीन), 28 दिसंबर (भाषा) भारत के लक्ष्य सेन शनिवार को यहां शुरूआती किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन के पुरुष एकल सेमीफाइनल में मौजूदा विश्व जूनियर चैम्पियन चीन के हु जेहान से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गये।

अल्मोड़ा के 23 साल के खिलाड़ी को रोमाचंक मुकाबले में हु से 19-21 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी।

तीन दिवसीय टूर्नामेंट में लक्ष्य ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल में हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग को हराया था।

लक्ष्य ने इस महीने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 खिताब जीता था।

भाषा नमिता पंत

पंत