लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में

लक्ष्य सेन किंग कप के सेमीफाइनल में

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 08:05 PM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 08:05 PM IST

शेनजेन (चीन), 27 दिसंबर (भाषा) भारत के लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गेम में एंगस एनजी का लोंग को हराकर शुरूआती किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाले बारहवीं रैंकिंग के लक्ष्य ने 30 साल के प्रतिद्वंद्वी को 10-21, 21-13, 21-13 से मात दी।

अल्मोड़ा के 23 साल के लक्ष्य ने धीमी शुरूआत की लेकिन एक बार वह लय में आ गये तो उन्होंने अगले दो गेम अपने नाम कर 17वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को हरा दिया।

भाषा नमिता मोना

मोना