शेनझेन (चीन), 21 नवंबर (भाषा) भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बृहस्पतिवार को यहां सीधे गेम में जीत के साथ चीन मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का अभियान थम गया जब उन्हें महिला एकल के दूसरे दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी।
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाले लक्ष्य ने पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में रासमस गेम्के को 46 मिनट में 21-6 21-18 से हराया।
लक्ष्य अगले दौर में जापान के ताकुमा ओबायाशी और तीसरे वरीय डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।
पहले दौर में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली बुसानन ओंगबैमरुंगफान को हराने वाली दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू को दूसरे दौर में सिंगापुर की यिओ जिया मिन के खिलाफ कड़े मुकाबले में एक घंटे नौ मिनट में 16-21 21-17 21-23 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला एकल में अनुपमा उपाध्याय और मालविका बंसोड़ को भी एकतरफा मुकाबलों में हार मिली।
अनुपमा को जापान की नात्सुकी निदाइरा के खिलाफ 7-21 14-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि मालविका को आठवीं वरीय थाईलैंड की सुपानिदा केटथोंग के खिलाफ 9-21 9-21 से शिकस्त मिली।
त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी के पास भी ल्यू शेंग शू और टेन निंग की चीन की दूसरी वरीय महिला युगल जोड़ी का कोई जवाब नहीं था।
दुनिया की 18वें नंबर की भारतीय जोड़ी को चीन की प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ दूसरे दौर के मुकाबले में सिर्फ 43 मिनट में 16-11 11-21 से हार मिली।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की गत चैंपियन जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। पेरिस ओलंपिक के बाद पहला टूर्नामेंट खेल रहे सात्विक और चिराग ने पुरुष युगल मुकाबले में रासमस जाएर और फ्रेडेरिक सोगार्ड की डेनमार्क की जोड़ी को 21-19 21-15 से हराया।
एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विक और चिराग अंतिम आठ के मुकाबले में किम एस्ट्रूप और एंडर्स स्कारूप रासमुसेन की डेनमार्क की जोड़ी से खेलेंगे।
लक्ष्य ने गेम्के के खिलाफ आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले गेम में दबदबा बनाया।
उन्होंने नेट पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक जुटाए और पहला गेम जीतने में भारतीय खिलाड़ी को अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
दूसरे गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों खिलाड़ियों ने 10 अंक तक प्रत्येक अंक के लिए कड़ी चुनौती पेश की। ब्रेक तक लक्ष्य 11-10 की मामूली बढ़त हासिल करने में सफल रहे।
लक्ष्य ने अपने दमदार स्मैश की बदौलत 14-12 की बढ़त बनाई और फिर विरोधी की सहज गलतियों का फायदा उठाकर स्कोर 20-16 किया।
गेम्के ने दो मैच प्वाइंट बचाए लेकिन लक्ष्य ने दमदार स्मैश के साथ अंक जुटाते हुए मुकाबला जीत लिया।
इससे पहले सिंधू को जिया मिन के खिलाफ छह मैच में पहली बार हार का सामना करना पड़ा।
दोनों खिलाड़ियों ने सतर्क शुरुआत की जिसके बाद जिया मिन ने सिंधू की गलतियों का फायदा उठाकर ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बना ली।
सिंधू ने हालांकि लगातार चार अंक के साथ स्कोर 10-11 कर दिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच 16 अंक तक कड़ी टक्कर देखने को मिली जिसके बाद सिंगापुर की खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक के साथ पहला गेम जीत लिया।
दूसरे गेम में सिंधू ने 8-5 की बढ़त बनाई लेकिन जिया मिन वापसी करके स्कोर बराबर करने में सफल रही। भारत खिलाड़ी ने हालांकि 17-17 के स्कोर पर लगातार चार अंक के साथ गेम जीतकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।
तीसरे और निर्णायक गेम में भी कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिंधू एक समय 13-9 से आगे थी लेकिन जिया मिन ने आक्रामक खेल दिखाने के अलावा सिंधू की गलतियों का फायदा उठाकर जीत हासिल कर ली।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुजारा ने तीसरे नंबर पर राहुल का समर्थन किया
1 hour agoकोहली की जायसवाल को सलाह, लंबे समय तक भारत के…
2 hours ago