लाहिड़ी आखिरी दौर में चूके

लाहिड़ी आखिरी दौर में चूके

  •  
  • Publish Date - July 15, 2024 / 01:13 PM IST,
    Updated On - July 15, 2024 / 01:13 PM IST

सोटोग्रांडे (स्पेन), 15 जुलाई ( भाषा ) भारत के अनिर्बान लाहिड़ी आखिरी दौर में खराब प्रदर्शन के कारण खिताब से चूक गए और प्लेआफ में स्पेन के सर्जियो गार्सिया ने उन्हें हरा दिया ।

लाहिड़ी ने आखिरी दिन दो ओवर 73 स्कोर किया । वहीं दिन की शुरूआत में उनसे सात शॉट पीछे चल रहे गार्सिया ने पांच अंडर 66 स्कोर करके मुकाबले को प्लेआफ में खींचा और जीत दर्ज की ।

लाहिड़ी पिछले नौ साल से खिताब नहीं जीत सके हैं । उन्होंने आखिरी बार भारत में 2015 हीरो इंडिया ओपन जीता था ।

भाषा मोना

मोना