लाहिड़ी इंटरनेशनल सीरीज मकाऊ में पहले दौर के बाद संयुक्त 22वें स्थान पर

लाहिड़ी इंटरनेशनल सीरीज मकाऊ में पहले दौर के बाद संयुक्त 22वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - March 20, 2025 / 08:16 PM IST,
    Updated On - March 20, 2025 / 08:16 PM IST

मकाऊ, 20 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने इंटरनेशनल सीरीज मकाऊ के पहले दौर में तीन अंडर 67 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 22वें स्थान पर बने हुए हैं।

लाहिड़ी ने 2015 से कोई खिताब नहीं जीता है। उन्होंने पहले दौर में छह बर्डी लगाई और तीन बोगी कर बैठे।

अन्य भारतीयों में शिव कपूर, एसएसपी चौरसिया और युवराज संधू ने एक अंडर के कार्ड खेले जिससे वे संयुक्त 51वें स्थान पर बने हुए हैं।

जीव मिल्खा सिंह (70) और गगनजीत भुल्लर (70) संयुक्त 75वें स्थान पर चल रहे हैं।

भाषा नमिता पंत

पंत