लाहिड़ी 25वें स्थान पर रहे, नीमन ने साल का दूसरा खिताब जीता

लाहिड़ी 25वें स्थान पर रहे, नीमन ने साल का दूसरा खिताब जीता

  •  
  • Publish Date - March 16, 2025 / 05:27 PM IST,
    Updated On - March 16, 2025 / 05:27 PM IST

सिंगापुर, 16 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने रविवार को यहां एलआईवी गोल्फ सिंगापुर में तीसरे और अंतिम दौर में दो अंडर 69 का कार्ड खेलकर संयुक्त रूप से 25वां स्थान हासिल किया।

पहले दो दिन 70 और 72 का स्कोर बनाने वाले लाहिड़ी ने अंतिम राउंड में दो बोगी के मुकाबले चार बर्डी लगाई।

जोकिन नीमन (65) ने ब्रूक्स कोएप्का (66) पर पांच शॉट की बड़ी जीत हासिल करके खिताब जीता। बेन कैंपबेल तीसरे स्थान पर रहे।

नीमन का सत्र की पहली कर प्रतियोगिताओं में यह दूसरी जीत है। उन्होंने फरवरी में एलआईवी गोल्फ एडिलेड भी जीता था।

भाषा

पंत नमिता

नमिता