ऑस्ट्रेलिया की जीत में लाबुशेन और मैकस्वीनी का योगदान अहम रहा: पेन

ऑस्ट्रेलिया की जीत में लाबुशेन और मैकस्वीनी का योगदान अहम रहा: पेन

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 12:14 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 12:14 PM IST

सिडनी, नौ दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन स्विंग करती गुलाबी गेंद के सामने मार्नस लाबुशैन और नाथन मैकस्वीनी के जुझारू प्रदर्शन ने घरेलू टीम की 10 विकेट की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पिछले लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे लाबुशेन और मैकस्वीनी ने पहले दिन के अंतिम सत्र में मुश्किल परिस्थितियों में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बावजूद 57 रन की साझेदारी की जिससे ऑस्ट्रेलिया मैच पर पकड़ बनाने में सफल रहा।

पेन ने ‘एसईएन’ पर कहा, ‘‘मेरा मानना है कि पहले दिन के आखिरी सत्र में हमें टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिला। ’’

उन्होंने कहा,‘‘हमें इस दौरान एक वास्तविक चैंपियन देखने को मिला जो दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंंद से पूरे जोश के साथ गेंदबाजी कर रहा था। हमें एक ऐसा वास्तविक चैंपियन देखने को मिला जिसका औसत कभी 60 रहा था लेकिन वह अपना करियर बचाने के लिए खेल रहा था। हमें एक युवा बल्लेबाज देखने को मिला जो टीम में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश कर रहा था।’’

ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच 295 रन से हार गया था जिसके लिए उसकी कड़ी आलोचना हुई थी।

पेन ने कहा,‘‘निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम पर दबाव था। मुझे लगता है कि कभी-कभी इस टीम के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जाता है लेकिन वह दिग्गज टीमों में से एक है। उसने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अलावा प्रत्येक प्रतियोगिता जीती है। यह टीम अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना चाहती है।’’

भाषा पंत

पंत