बेंगलुरु: Kumble Srinath BJP Join kar rahe hai? कर्नाटक में आगामी साल 2023 में विधानसभा चुनाव होना है, जिसके मद्देनजर देश के सभी राजनीतिक दलों के नेता कर्नाटक दौरे पर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी भी आज कर्नाटक के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2023 के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राजनीति से जुड़े लोगों के अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वालों से भी मुलाकात की।
Kumble Srinath BJP Join kar rahe hai? कर्नाटक प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटरों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने पूर्व धाकड़ स्पिनर अनिल कुंबले, पूर्व क्रिकेटर और मशहूर रेफरी जवागल श्रीनाथ, पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद, बल्लेबाज मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल से मुलाकात की। कुंबले और मनीष अपनी पत्नी के साथ थे। क्रिकेटर्स की प्रधानमंत्री के साथ मीटिंग की तस्वीरें सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रही हैं। लोग इसपर अपने-अपने अंदाज में रिएक्ट कर रहे हैं। कुछ लोग ये भी कयास लगा रहे हैं कि ये सभी क्रिकेटर भाजपा में शामिल होने वाले हैं।
वहीं, पीएम मोदी ने सुपरस्टार यश से लेकर ऋषभ शेट्टी और निर्माता अश्विनी पुनीत राजकुमार से मिले। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने एयरो इंडिया पर स्मारक डाक टिकट भी जारी किया। पीएम ने कहा कि 21वीं सदी का नया भारत अब ना तो कोई मौका गंवाएगा और ना ही मेहनत करने में पीछे रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि एयरो इंडिया न्यू इंडिया की नई सोच को दर्शाता है। एक समय था जब इसे महज एक शो समझा जाता था। पिछले कुछ सालों में देश ने इस धारणा को बदल दिया है।
On 12th February while on a Karnataka visit, PM Narendra Modi met film stars, sportspersons and those from the StartUp world. He also remembered Puneeth Rajkumar during the interaction: Sources pic.twitter.com/fL9Wxh9MPx
— ANI (@ANI) February 13, 2023