कुलकर्णी दिसंबर तक एमसीए की सीआईसी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे | Kulkarni will not be able to attend MCA's CIC meeting till December

कुलकर्णी दिसंबर तक एमसीए की सीआईसी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे

कुलकर्णी दिसंबर तक एमसीए की सीआईसी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: September 7, 2020 6:56 am IST

मुंबई, सात सितंबर (भाषा) मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की क्रिकेट सुधार समिति (सीआईसी) के सदस्य, पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज राजू कुलकर्णी ने बताया कि वह चिकित्सकों की सलाह के कारण दिसंबर तक किसी भी बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे।

एमसीए ने हाल ही में भारत के पूर्व खिलाड़ी-सह-कोच लालचंद राजपूत के नेतृत्व में सीआईसी का गठन किया था जिसमें कुलकर्णी और समीर दिघे भी सदस्य हैं।

कुलकर्णी ने एमसीए को भेजे ईमेल में लिखा, ‘‘ मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूं कि चिकित्सकों ने कोविड-19 महामारी के इस अभूतपूर्व समय के दौरान मुझे दिसंबर 2020 तक खुद घर के अंदर सीमित रहने की सलाह दी है। मैं 2018 में गंभीर बीमारी को झेल चुका हूं। ऐसे में मैं दिसंबर 2020 तक सीआईसी की किसी भी बैठक में भाग लेने में असमर्थ हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एमसीए से अनुरोध करूंगा कि अगर जरूरी हो तो मेरे स्थान पर किसी अन्य को समितित में लेने को लेकर जरा भी संकोच न करें।’’

इस बारे में पूछे जाने पर एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शीर्ष पदाधिकारी इस मुद्दे पर कुलकर्णी से बात करेंगे और सही फैसला लेंगे।

एमसीए को कोच और चयनकर्ताओं के चयन की जिम्मेदारी दी गयी है। इस मुद्दे पर एक सप्ताह के अंदर उनकी बैठक होने की संभावना है।

भाषा आनन्द पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)