Former CM SM Krishna passed away: पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा का निधन, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक

former CM SM Krishna passed away: केएसएलटीए ने पूर्व अध्यक्ष एसएम कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 06:08 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 07:14 PM IST

बेंगलुरु: former CM SM Krishna passed away कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) ने मंगलवार को अपने पूर्व अध्यक्ष एसएम कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य संघ को ‘‘वैश्विक टेनिस मानचित्र’ पर जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। कृष्णा का मंगलवार तड़के उनके आवास पर निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भारत के विदेश मंत्री के अलावा महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रह चुके थे।

कृष्णा 1999 से 2020 तक केएसएलटीए के अध्यक्ष रहे।  राज्य टेनिस शासी निकाय ने इसके विकास में कृष्णा की भूमिका की सराहना की। केएसएलटीए के निवर्तमान अध्यक्ष और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे एसएम कृष्णा के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। केएसएलटीए और सभी टेनिस प्रशंसकों की ओर से मैं इस कठिन समय में एसएम कृष्णा के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

read more:  Surya Gochar: जनवरी 2025 में इस राशि में होने जा रहा सूर्य का गोचर, इन 6 राशियों वाले हो जाएंगे मालामाल 

उन्होंने कहा, ‘‘कृष्णा ने राज्य में टेनिस को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया और केएसएलटीए को वैश्विक टेनिस मानचित्र पर स्थापित किया। उनका निधन टेनिस जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है।’’ इस विज्ञप्ति में कृष्णा के ‘विजन 2000’ कार्यक्रम का जिक्र करते हुए बताया गया कि इससे केएसएलटीए को खेल से जुड़ी सुविधाओं को बढ़ाने में काफी मदद मिली।

Former CM SM Krishna passed away उन्होंने कहा, ‘‘ बेंगलोर अंतरराष्ट्रीय टेनिस का केंद्र बन गया। इस शहर ने लीजेंड्स टूर, वर्ल्ड डबल्स चैंपियनशिप और डब्ल्यूटीए टूर्नामेंटों की मेजबानी की। कृष्णा ने प्रयासों से अमेरिका की दिग्गज वीनस और सेरेना विलियम्स ने डब्ल्यूटीए इंडिया ओपन में भाग लिया था।’’

read more: Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सीएम योगी ने भेजा महाकुंभ में शामिल होने का आमंत्रण, छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए रहेगी ठहरने-भोजन की व्यवस्था 

केएसएलटीए ने कहा कि कृष्णा के नेतृत्व में वह राज्य के अन्य जिलों में भी इस खेल का आयोजन करने में सक्षम रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘कृष्णा के नेतृत्व में केएसएलटीए अंतरराष्ट्रीय टेनिस को अन्य जिलों में ले जाने में सक्षम रहा। इसकी शुरुआत 2002 में गुलबर्ग से हुई थी। अब तुमकुर, दावणगेरे, चिकमगलूर, धारवाड़ में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं होती है।’’ उन्होंने कहा राज्य संघ अब कर्नाटक के 12 जिलों में अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी करने में सक्षम है।

FAQ Section:

  1. पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन कब हुआ?

    • पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन 10 दिसंबर 2024 को तड़के उनके आवास पर हुआ। वह 92 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार थे।
  2. पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा ने कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ के लिए क्या योगदान दिया?

    • एसएम कृष्णा ने कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) के अध्यक्ष के रूप में 1999 से 2020 तक काम किया और राज्य को वैश्विक टेनिस मानचित्र पर स्थापित किया। उनके ‘विजन 2000’ कार्यक्रम ने खेल की सुविधाओं को बढ़ाने में मदद की।
  3. एसएम कृष्णा के नेतृत्व में कर्नाटक में किस तरह के टेनिस टूर्नामेंट आयोजित हुए?

    • एसएम कृष्णा के नेतृत्व में कर्नाटक में कई अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आयोजित हुए, जिनमें 2002 में गुलबर्ग से शुरुआत कर, अब तुमकुर, दावणगेरे, चिकमगलूर, और धारवाड़ जैसे जिलों में भी ये प्रतियोगिताएं हुए।
  4. क्या एसएम कृष्णा का योगदान केवल कर्नाटक में ही था?

    • नहीं, एसएम कृष्णा का योगदान कर्नाटक के बाहर भी था। उन्होंने बेंगलुरु को अंतरराष्ट्रीय टेनिस का केंद्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वीनस तथा सेरेना विलियम्स जैसी टेनिस खिलाड़ियों को भारत में आयोजित डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
  5. पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा का निधन टेनिस जगत के लिए किस प्रकार की क्षति है?

    • एसएम कृष्णा के निधन को टेनिस जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति माना जा रहा है, क्योंकि उन्होंने इस खेल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और कर्नाटक को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाई।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp