केएससीए आमंत्रण टूर्नामेंट: अर्जुन तेंदुलकर के नौ विकेट से गोवा सीए एकादश की बड़ी जीत

केएससीए आमंत्रण टूर्नामेंट: अर्जुन तेंदुलकर के नौ विकेट से गोवा सीए एकादश की बड़ी जीत

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 07:55 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 07:55 PM IST

अलूर  (कर्नाटक) 16 सितंबर (भाषा) अर्जुन तेंदुलकर ने डॉ. (कैप्टन) के थिमप्पैया स्मारक टूर्नामेंट में मेजबान कर्नाटक के खिलाफ नौ विकेट झटक कर गोवा को पारी और 189 रन से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

घरेलू सत्र से पहले होने वाले इस आयोजन को केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) आमंत्रण टूर्नामेंट के नाम से भी जाना जाता है।

केएससीए एकादश की टीम में निकिन जोश और विकेटकीपर शरत श्रीनिवास के अलावा सभी खिलाड़ी अंडर 19 और अंडर 23 टीम के थे

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने इस मैच की दोनों पारियों में 26.3 ओवर की गेंदबाजी की और 87 रन देकर नौ विकेट लिये।

अर्जुन ने पहली पारी में 13 ओवर में 41 रन देकर पांच विकेट लिये जिससे कर्नाटक की टीम महज 103 रन पर सिमट गयी। गोवा सीए एकादश ने अभिनव तेजराणा की 109 रन की पारी के दम पर 413 रन बनाये।

केएससीए की दूसरी पारी 30.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गयी। अर्जुन ने इस दौरान 13.3 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिये।

अर्जुन ने प्रथम श्रेणी के 13 मैचों में 21 विकेट लिये हैं।

भाषा आनन्द पंत

पंत