दोहा, 21 दिसंबर (भाषा) भारत की कोयल बार और एल नीलम देवी ने शनिवार को यहां एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीते जिससे देश के पदकों की संख्या छह तक पहुंच गई।
कोयल ने स्नैच में 79 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 103 किग्रा का वजन उठाकर कुल 182 किग्रा भार से रजत पदक जीता।
नीलम ने स्नैच में 86 और क्लीन एवं जर्क में 104 किग्रा जबकि कुल 190 किग्रा से जूनियर वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया।
इन पदकों से भारत की इस महाद्वीपीय स्पर्धा में पदकों की संख्या छह हो गई।
भाषा नमिता पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)