कोर्डा पहला एटीपी खिताब जीतकर कृष्णन क्लब में शामिल

कोर्डा पहला एटीपी खिताब जीतकर कृष्णन क्लब में शामिल

  •  
  • Publish Date - May 30, 2021 / 05:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

पार्मा (इटली), 30 मई (एपी) सेबेस्टियन कोर्डा ने इटली के वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले मार्को सेचिनाटो को सीधे सेटों में हराकर इमिलिया रोमाग्ना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के रूप में अपना पहला एटीपी खिताब जीता।

कोर्डा के पिता विश्व के पूर्व नंबर दो खिलाड़ी पीटर कोर्डा हैं। वह ओपन युग में टूर स्तर का एकल खिताब जीतने वाली पिता—पुत्र की तीसरी जोड़ी है। उनसे पहले भारत के रामनाथन कृष्णन और रमेश कृष्णन तथा फिल डेंट और टेलर डेंट ने यह उपलब्धि हासिल की थी।

कोर्डा ने टूर्नामेंट में एक भी सेट नहीं गंवाया तथा फाइनल में 104वीं रैंकिंग के सेचिनाटो को 75 मिनट में 6-2, 6-4 से हराया।

कोर्डा यूरोपीय क्ले टूर्नामेंट में पिछले 11 वर्षों में ट्राफी जीतने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले सैम क्वेरी ने 2010 में बेलग्रेड में खिताब जीता था।

विश्व रैंकिंग में 63वें स्थान पर काबिज कोर्डा ने कहा, ”यह ऐसा है जिसका मैं सपना देखा करता था।”

एपी पंत

पंत