महिला हैंडबॉल लीग में हिस्सा लेगी कोलकाता थंडर स्ट्राइकर्स टीम

महिला हैंडबॉल लीग में हिस्सा लेगी कोलकाता थंडर स्ट्राइकर्स टीम

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 03:07 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 03:07 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) महिला हैंडबॉल लीग (डब्ल्यूएचएल) के आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि कोलकाता थंडर स्ट्राइकर्स (केटीएस) लीग में हिस्सा लेने वाली छह टीम में से एक टीम होगी।

विज्ञप्ति में कहा गया कि युवा लड़कियों को प्रेरित करने, एक मजबूत जमीनी नेटवर्क बनाने और खेलों में महिलाओं के लिए अधिक अवसर पैदा करने के दृष्टिकोण के साथ, डब्ल्यूएचएल महिला खेलों की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

लीग के अधिकार धारक पावना स्पोर्ट्स वेंचर की निदेशक प्रिया जैन ने टूर्नामेंट में कोलकाता की टीम का स्वागत किया।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के सबसे उत्साही खेल क्षेत्रों में से एक का प्रतिनिधित्व करते हुए केटीएस प्रतिभा को तलाशने और पश्चिम बंगाल के जीवंत और जोशीले खेल सांस्कृतिक परिदृश्य के साथ एक मजबूत संबंध बनाने के लिए तैयार है।’’

भाषा सुधीर पंत

पंत