कोलकाता, 11 मई (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
कोलकाता नाइट राइडर्स :
फिल सॉल्ट का कम्बोज बो तुषारा 06
सुनील नारायण बो बुमराह 00
वेंकटेश अय्यर का यादव बो चावला 42
श्रेयस अय्यर बो कम्बोज 07
नितीश राणा रन आउट 33
आंद्रे रसेल का कम्बोज बो चावला 24
रिंकू सिंह का किशन बो बुमराह 20
रमनदीप सिंह नाबाद 17
मिचेल स्टार्क नाबाद 02
अतिरिक्त : 06
कुल : 16 ओवर में सात विकेट पर 157 रन
विकेट पतन : 1-6, 2-10, 3-40, 4-77, 5-116, 6-125, 7-148
गेंदबाजी :
नुआन तुषारा 3-0-31-1
जसप्रीत बुमराह 4-0-39-2
अंशुल कम्बोज 3-0-24-1
हार्दिक पंड्या 3-0-32-0
पीयूष चावला 3-0-28-2
जारी भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)