कोलकाता, 29 जून (भाषा) भारत के पूर्व गोलकीपर और 1982 एशियाई खेलों में फुटबॉल टीम की अगुवाई करने वाले भास्कर गांगुली तेज बुखार और ऑक्सीजन स्तर की कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए है।
read more: दुर्ग: 50 प्रतिशत कैपेसिटी के साथ खुलेंगे कोचिंग संस्थान, अनलॉक को लेकर नया आदेश जारी
उनकी टीम के पूर्व साथी मिहिर बसु ने बताया कि 64 साल के इस पूर्व खिलाड़ी की कोविड-19 जांच रिपोर्ट हालांकि नेगेटिव आयी है। वह ईएम बाईपास के पास एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में है।
read more: Mungeli Unlock Guidelines 2021 : अनलॉक को लेकर नया…
भारतीय टीम के पूर्व स्ट्राइकर बसु ने कहा, ‘‘ सोमवार शाम को वह गंभीर रूप से बीमार हो गये और उन्हें 100 डिग्री से अधिक बुखार था। उनका ऑक्सीजन स्तर भी 91 तक गिर गया था। हम उन्हें अस्पताल ले गए और आईसीयू में निगरानी में रखा गया। उनकी हालत अब स्थिर है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो चार-पांच दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।’’ ईस्ट बंगाल का यह पूर्व दिग्गज पार्किंसंस रोग से भी पीड़ित हैं।