कोलकाता, 18 सितंबर (भाषा) भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीट 15 दिसंबर को रेड रोड पर होने वाली आगामी कोलकाता 25के रेस में शीर्ष स्थान हासिल करने का प्रयास करेंगे।
मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार टाटा स्टील विश्व 25 रेस की पुरस्कार राशि 142,214 डॉलर राशि होगी जो विश्व एथलेटिक गोल्ड लेबल की रेस है।
पिछले चरण में डेनियल सिमियू इबेन्यो ने 1:11.13 सेकेंड के समय से 25के रेस के पुरुष वर्ग में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ समय निकाला था।
रेस के लिए पंजीकरण बृहस्पतिवार से शुरू होगा।
भाषा नमिता मोना
मोना