विराट कोहली ने सोशल मीडिया में लिखी भावुक पोस्ट, टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने पर कही ये बात

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में मिली हार के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़कर हलचल मचा दी। कोहली को 2014 में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था, जब धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बीच में इस पद को छोड़ दिया था।

  •  
  • Publish Date - January 15, 2022 / 07:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

virat kohli

केपटाउन, 15 जनवरी (भाषा) विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में मिली हार के बाद भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़कर हलचल मचा दी। कोहली को 2014 में टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था, जब धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के बीच में इस पद को छोड़ दिया था।

read more: पंजाब चुनाव: कांग्रेस ने 86 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की, CM चन्नी चमकौर साहिब से और सिद्धू अमृतसर पूर्व से लड़ेंगे चुनाव

कोहली ने हर किसी को हैरान करते हुए ट्विटर पर पोस्ट किये गये एक बयान में लिखा, ‘‘हर चीज को किसी न किसी चरण पर रूकना होता है और भारत के टेस्ट कप्तान के तौर पर यह अब मेरे लिये (रूकने का समय) है। इस पूरी यात्रा के दौरान कई उतार चढ़ाव रहे हैं लेकिन कभी भी प्रयास में कमी या भरोसे में कमी नहीं रही। ’’

भारत के दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट श्रृंखला 1-2 से गंवाने के एक दिन बाद कोहली ने यह घोषणा की। कोहली की अगुआई में भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची और उनकी कप्तानी में ही टीम ने आस्ट्रेलिया में यादगार श्रृंखला जीती। कोहली (33 वर्ष) ने हाल में टी20 कप्तानी छोड़ दी थी और बाद में उन्हें बीसीसीआई ने वनडे कप्तानी से हटा दिया था।

read more: शिक्षा विभाग में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा, संविदा नियुक्ति नहीं मिली तो पूर्व DEO ने दिया अंजाम, तीन गिरफ्तार