कोहली और स्मिथ खतरनाक और रन बनाने के लिए आतुर होंगे: शास्त्री |

कोहली और स्मिथ खतरनाक और रन बनाने के लिए आतुर होंगे: शास्त्री

कोहली और स्मिथ खतरनाक और रन बनाने के लिए आतुर होंगे: शास्त्री

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 09:39 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 9:39 pm IST

मेलबर्न, 24 दिसंबर (भाषा) भारत के पूर्व हरफनमौला और मुख्य कोच रहे रवि शास्त्री का मानना है कि दिग्गज विराट कोहली और स्टीव स्मिथ भले ही अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हो लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी दो टेस्ट मैचों में ये दोनों दिग्गज ‘खतरनाक’ और रन बनाने के लिए ‘आतुर’ होंगे।

कोहली और स्मिथ प्रसिद्ध ‘फैब फोर’ का हिस्सा है जिसमें जो रूट और केन विलियमसन भी शामिल हैं। कोहली और स्मिथ दोनों ने हाल के दिनों में बल्ले से संघर्ष किया है। दोनों ने हालांकि पांच मैचों की मौजूदा श्रृंखला के पहले तीन टेस्ट मैचों में एक-एक शतक बनाया है।

शास्त्री ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मौजूदा फॉर्म के आधार पर वे (कोहली और स्मिथ) रैंकिंग में नीचे खिसक गये हैं। रूट लगातार रन बना रहे हैं और विलियमसन भी बेहतर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हैरी ब्रूक पिछले कुछ समय से शानदार रहे हैं और कुछ अन्य युवा खिलाडियों ने भी प्रभावित किया है। ये दोनो हालांकि विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी स्थिति में, आप जानते हैं कि वे खतरनाक होंगे क्योंकि वे रन बनाने के लिए आतुर है।’’

 स्मिथ का स्कोर पांच पारियों में 0, 17, दो, 101 और चार रहा, जबकि कोहली ने 31.50 की औसत से 126 रन बनाए हैं, जिसमें पर्थ टेस्ट में नाबाद 100 रन भी शामिल है।

स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट में करियर के 33वें शतक के साथ वापसी की थी।

शास्त्री का मानना है कि यह दोनों खिलाड़ी अपनी मजबूत मानसिकता से वापसी करने में सक्षम है।

उन्होंने कहा कि भारतीयों को एमसीजी में आगामी चौथे टेस्ट में धैर्य और अनुशासन दिखाने की जरूरत है।

शास्त्री ने कहा, ‘‘स्मिथ से आपने देखा कि क्या जरूरत थी। हो सकता है कि शुरुआत में संघर्ष करना पड़ा हो लेकिन वह रक्षात्मक और अनुशासित बल्लेबाजी के लिए तैयार थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विराट के साथ भी ऐसा ही सोचता हूं। अगर विराट अनुशासित तरीके से 30, 40 मिनट पार कर लेते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि उन्हें रन बनाने में परेशानी होगी। ’’

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers