नई दिल्ली। KL Rahul will be out of the team : भारत के पूर्व क्रिकेटर ने KL राहुल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से स्वीप ने भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में केएल राहुल की पहली सीरीज जीत है, लेकिन इस मुकाबले में उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। इस मुकाबले में टेस्ट कप्तान केएल राहुल का बल्ला कुछ खास कमाल न कर सका। इसके अलावा केएल राहुल भी मैदान में टिकने के लिए काफी मशक्कत करते नजर आए। इसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर करने की बात की है।
Read More : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर होगी भर्ती, नई नियुक्ति विज्ञापन की मांग
बता दें बांग्लादेश के साथ हुए मुकाबले के बाद पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का मानना है कि बांग्लादेश में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खराब बल्लेबाजी के प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाएगा। आपको बता दें राहुल बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में केवल 22, 23, 10 और 2 रन ही बना सके।
KL Rahul will be out of the team : केएल राहुल का ऐसा परफॉरमेंस देखकर पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा कि, ‘मेरी राय में, केएल राहुल को बिना किसी संदेह से बेहतर करने की जरूरत है। एक बल्लेबाज के रूप में उनके पास काफी आसान सीरीज थी। अगर रोहित शर्मा आते हैं, तो केएल को बाहर जाना होगा।’
Read More : प्रदेश में कोविड को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट, सभी जिला कलेक्टरों को दिए कड़े निर्देश
इसके साथ ही वसीम जाफर ने 145 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल और शुभमन गिल की डिफेंडिंग रणनीति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने चौथी पारी में बांग्लादेश के स्पिनरों को हावी होने दिया। बांग्लादेश भारत के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत की राह पर था, लेकिन श्रेयस अय्यर (46 गेंदों पर नाबाद 29 रन) और रविचंद्रन अश्विन (62 गेंदों पर नाबाद 42 रन) ने 105 गेंदों पर 71 रन की अटूट साझेदारी कर लक्ष्य को हासिल किया।