Happy Birthday KL Rahul : टीम इंडिया के स्टार प्लेयर है केएल राहुल, रोहित शर्मा के बाद बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान !

Happy Birthday KL Rahul : टीम इंडिया के स्टार प्लेयर है केएल राहुल, रोहित शर्मा के बाद बन सकते हैं टीम इंडिया के कप्तान !

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 08:04 AM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 08:04 AM IST

नई दिल्ली । आज भारतीय क्रिकेट टीम के सलमी बल्लेबाज केएल राहुल अपना 31वां जन्मदिन मना रहे है। केएल राहुल की गिनती क्रिकेट जगत के सबसे चर्चित युवा बल्लेबाज के रुप में होती है। राहुल बीते कुछ महीने से खराब फॉर्म में चल रहे थे लेकिन आईपीएल में उन्होंने वापसी कर ली है। रोहित और कोहली की गैर मौजूदगी में कई बार केएल राहुल इंडियन टीम की कप्तानी कर चुके है। रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के कप्तान बनने के रेस में सबसे आगे केएल राहुल ही है।

यह भी पढ़े :  Old Pension Scheme को लेकर आया बड़ा अपडेट, प्रदेश सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन से होगी लागू 

राहुल ने 2014 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उनके बल्ले से टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में शतक आए हैं। यह बड़ी उपलब्धि है लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड भी तो देखना पड़ेगा। 46 टेस्ट मैच की 79 पारियों में केएल राहुल ने 7 शतक की मदद से 34.07 की औसत से 2624 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने डेब्यू से लेकर 2017 तक 21 टेस्ट खेले थे। इसमें 44.62 की औसत से उन्होंने 1428 रन बनाए थे। इसमें चार शतकीय पारी भी शामिल थी। साथ ही उन्होंने आईपीएल में पंजाब किंग और लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी का भी अनुभव है। आईपीएल 2022 में वे लखनऊ को प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रहे थे। ऐसे में वे टीम इंडिया के अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Jabalpur News : पहाड़ी पर लगी भयानक आग, चारों तरफ मची अफरा तफरी, ज्यादा ऊँचाई होने के कारण फायर ब्रिगेड नहीं बुझा पाई आग

केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 में कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा एन.आई.टी के अंग्रेजी मीडियम स्कूल, सूरत से प्राप्त की है। उनका पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल है। उनके पिता का नाम केएन लोकेश है जो सिविल इंजियरिंग विभाग में एक प्रोफेसर के पद पर कार्य किया करते थे।

  • 2013-14 के घरेलू सत्र के दौरान, उन्होंने 1,033 प्रथम श्रेणी रन बनाए और वह उस सीजन का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था।
  • 2014-15 में दलीप ट्रॉफी में, उन्होंने पहली पारी में 233 गेंदों में 185 रन बनाए और दूसरी पारी में 152 रन बनाए और “मैन ऑफ द मैच” बने।
  • सिडनी में 2014 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में, उन्होंने 110 रन बनाए और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया।
  • 2016 में, उन्होंने अपना पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया और अपने डेब्यू में ऐसा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने।
  • 2017 में, वह लगातार 7 टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय और 6 वे समग्र क्रिकेटर बने।
  • अप्रैल 2019 में, वह 2019 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में थे और उन्होंने फिरसे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ मैच में शतक बनाया।