कोहली के बाद KL Rahul होंगे T20 टीम के कप्तान? New Zealand दौरे से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला

New Zealand दौरे से पहले BCCI ले सकती है बड़ा फैसला! After Virat Kohli KL Rahul Became New Captain of Indian T20 Team?

  •  
  • Publish Date - November 2, 2021 / 06:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

नई दिल्ली: KL Rahul Became New Captain दुबई और ओमान में खेले जा रहे ICC T20 World Cup में Team India का प्रदर्शन अब तक खराब ही रहा है। खराब प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया के खिलाड़ियों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि भारतीय विराट कोहली बतौर कप्तान अपना आखिरी टी20 सीरीज खेल रहे हैं। इसके बाद अब ये सवाल उठता है कि अब भारतीय T20 टीम का कप्तान कौन होगा। वहीं, दूसरी ओर T20 World Cup के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है। इसी को देखते हुए बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है।

Read More: इधर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्‍लैंड की टीम, उधर गेंदबाज ने तोड़ दिया दम, शोक की लहर 

KL Rahul Became New Captain बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में बीसीसीआई भाारतीय टीम की कमान केएल राहुल को सौंप सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई न्यूजीलैंड दौरे पर टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकती है। इस लिहाज से केएल राहुल का नाम कप्तान के तौर पर पक्का माना जा रहा है।

Read More: ‘पंजाब लोक कांग्रेस’ के कैप्टन होंगे अमरिंदर, इस्तीफा देने के साथ ही किया नई पार्टी के नाम का ऐलान

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने दोतरफा सीरीज होंगी। इसमें 3 टी20 इंटरनैशनल और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टी-20 मैच 17, 19, 21 नवंबर को और 25 नवंबर से कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। वहीं दूसरा टैस्ट मैच 3 से 7 दिसंबर के बीच मुंबई में खेला जाएगा।

Read More: पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा