अबुधाबी: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शुक्रवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
दिनेश कार्तिक के कप्तानी पद से हटने के बाद केकेआर ने मोर्गन को यह जिम्मेदारी सौपी है। केकेआर ने टीम में दो बदलाव करते हुए क्रिस ग्रीन और शिवम मावी को अंतिम एकादश में शामिल किया जबकि मुंबई इंडियन्स ने जेम्स पैटिंसन की जगह नाथन कूल्टर नील को मौका दिया है।
#KKR have won the toss and they will bat first against #MI.#Dream11IPL pic.twitter.com/xQkOmxI6wS
— IndianPremierLeague (@IPL) October 16, 2020