कोलकाता, 20 मई (भाषा) कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच शनिवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।
लखनऊ सुपरजायंट्स पारी:
करण शर्मा का शारदुल बो हर्षित 03
क्विंटन डिकॉक का रसेल बो चक्रवर्ती 28
प्रेरक मांकड़ का हर्षित बो वैभव 26
मार्कस स्टोइनिस का वेंकटेश बो वैभव 00
कृणाल पंड्या का रिंकू बो नारायण 09
आयुष बडोनी का शारदुल बो नारायण 25
निकोलस पूरन का वेंकटेश बो शारदुल 58
रवि बिश्नोई बो शारदुल 02
कृष्णप्पा गौतम नाबाद 11
नवीन उल हक नाबाद 02
अतिरिक्त : (बाई: 04, लेग बाई: 01, नोबॉल:02, वाइड 05 ) 12
कुल योग: (20 ओवर में आठ विकेट पर) 176 रन)
विकेट पतन: 1-14, 2-55, 3-55, 4-71, 5-73, 6-147, 7-159, 8-162
गेंदबाजी:
हर्षित राणा 3-0-21-1
वैभव अरोड़ा 4-0-30-2
वरुण चक्रवर्ती 4-0-38-1
नितीश राणा 1-0-3-0
शारदुल ठाकुर 2-0-27-2
सुनील नारायण 4-0-28-2
सुयश शर्मा 1-0-12-0
आंद्रे रसल 1-0-12-0
जारी भाषा आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)