IPL 2025 KKR VS RR MATCH, image source: ipl x
गुवाहाटी: IPL 2025 KKR VS RR MATCH, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में बुधवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से शिकस्त दी। रॉयल्स को नौ विकेट पर 151 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 17.3 ओवर में दो विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने 61 गेंद में 97 रन की नाबाद पारी खेली।
KKR beat Rajasthan Royals by eight wickets गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद क्विंटन डी कॉक (नाबाद 97) की विस्फोटक पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 15 गेंदें शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया।
151रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मोईन अली और क्विंटन डी कॉक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। सातवें ओवर में मोईन अली (पांच) पर रनआउट हो गये।
वहीं बाद में बल्लेबाजी करने आये अजिंक्य रहाणे (15) को हसरंगा ने आउट कर राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और क्विंटन डी कॉक की जोड़ी ने तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की अविजित साझेदारी कर कोलकाता को 17.3 ओवर में 153 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दिला दी।
डीकॉक ने 61 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 97) रनों की पारी खेली। अंगकृष रघुवंशी 17 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे।
राजस्थान रॉयल्स की ओर से एकमात्र विकेट वानिंदु हसरंगा को मिला। इससे पहले आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
They get off the mark in #TATAIPL 2025
A comprehensive show with both bat and ball for the defending champions @KKRiders in Guwahati
Scorecard
https://t.co/lGpYvw87IR#RRvKKR pic.twitter.com/4p2tukzLau
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025