खेलो इंडिया शीतकालीन खेल: 19 टीमों के 428 एथलीट लेंगे हिस्सा

खेलो इंडिया शीतकालीन खेल: 19 टीमों के 428 एथलीट लेंगे हिस्सा

  •  
  • Publish Date - January 22, 2025 / 06:33 PM IST,
    Updated On - January 22, 2025 / 06:33 PM IST

लेह/जम्मू, 22 जनवरी (भाषा) खेलो इंडिया शीतकालीन खेल (केआईडब्ल्यूजी) 2025 बृहस्पतिवार से शुरू होंगे जिसमें 19 प्रतिस्पर्धी टीमों के 428 एथलीट हिस्सा लेंगे। खेल मंत्री मनसुख मांडविया बृहस्पतिवार को लेह में खेलों की शुरुआत की घोषणा करेंगे।

राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संस्थागत संगठनों वाली 19 टीमें पांच दिनों तक दो स्पर्धाओं – आइस हॉकी और आइस स्केटिंग – में प्रतिस्पर्धा करेंगी जो केआईडब्ल्यूजी 2025 का पहला हिस्सा होगा।

इन 428 खिलाड़ियों सहित 594 प्रतिभागियों का स्वागत करने के लिए पारंपरिक लद्दाखी शैली के उद्घाटन समारोह की योजना बनाई गई है।

दूसरे हिस्से में स्कीइंग जैसे बर्फ के खेल शामिल हैं जिसकी मेजबानी जम्मू कश्मीर 22 से 25 फरवरी तक करेगा

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘खेल मंत्री बृहस्पतिवार को लेह में प्रतिष्ठित नवांग दोरजय स्तोबदान खेल परिसर में उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और खेलों की शुरुआत की घोषणा करेंगे। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द