केरल के अनिलकुमार प्रभाकरन एआईएफएफ के महासचिव नियुक्त

केरल के अनिलकुमार प्रभाकरन एआईएफएफ के महासचिव नियुक्त

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 06:55 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 06:55 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शनिवार को केरल के अनिलकुमार प्रभाकरन को खेल संस्था का महासचिव नियुक्त किया और एम सत्यनारायण को इस जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया।

सत्यनारायण ने शाजी प्रभाकरन को बर्खास्त किये जाने के बाद अंतरिम आधार पर पदभार संभाला था।

एआईएफएफ ने अध्यक्ष कल्याण चौबे की सिफारिश पर अपनी कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान यह फैसला किया।

एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे की सिफारिश के आधार पर राष्ट्रीय महासंघ की कार्यकारी समिति ने आज अनिलकुमार प्रभाकरन को एआईएफएफ के महासचिव के रूप में नियुक्त करने का फैसला लिया। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘कार्यकारी समिति ने अनिलकुमार का एआईएफएफ की कार्यकारी समिति और अन्य सभी उप समितियों से इस्तीफा भी स्वीकार कर लिया है। ’’

बयान के अनुसार, ‘‘अनिलकुमार की नियुक्ति एआईएफएफ संविधान के अनुसार आंतरिक प्रोटोकॉल के अधीन होगी और वे इसके पूरा होने पर कार्यभार संभालेंगे। ’’

एआईएफएफ अध्यक्ष चौबे ने पिछले साल नवंबर में शाजी को पद से हटाते समय इस फैसले के लिए राज्य निकायों में उनके कामकाज को लेकर नाराजगी को कारण बताया था। वहीं शाजी ने बर्खास्तगी को गैर जिम्मेदाराना और साजिश का हिस्सा बताया था।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द