चांगनसेरी (केरल), 29 दिसंबर (भाषा) केरल ने 53वीं सीनियर पुरुष हैंडबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में रविवार को यहां सेना को 23-21 से हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह पक्की की।
पिछले 53 वर्षों में यह पहली बार है कि केरल ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है।
फाइनल में केरल के सामने यहां के सेंट बर्चमैन्स कॉलेज ग्राउंड में चंडीगढ़ की चुनौती होगी।
चंडीगढ़ ने एक अन्य फाइनल में भारतीय रेलवे को कड़े मुकाबले में 32-30 से हराया।
भाषा आनन्द पंत
पंत