केरला ब्लास्टर्स ने पंजाब एफसी को 1-0 से हराया

केरला ब्लास्टर्स ने पंजाब एफसी को 1-0 से हराया

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 10:22 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 10:22 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) केरला ब्लास्टर्स ने रविवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में पंजाब एफसी के खिलाफ इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में 1-0 से जीत दर्ज की।

केरला ब्लास्टर्स के दो खिलाड़ियों को इस मैच में लाल कार्ड दिखया गया जिसके बावजूद टीम मैच में पूरे अंक जुटाने में सफल रही।

नोआह सादोउई ने 44वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल किया।

इससे केरल ब्लास्टर्स एफसी दो या अधिक लाल कार्ड प्राप्त करने के बाद आईएसएल मैच जीतने वाली सिर्फ तीसरी टीम है।

इससे पहले मुंबई सिटी एफसी ने (20 दिसंबर) 2023 को मोहन बागान सुपर जायंट के खिलाफ और चेन्नईयिन एफसी ने (16 दिसंबर) 2014 को केरल ब्लास्टर्स एफसी के खिलाफ दो लाल कार्ड हासिल करने के बावजूद जीत दर्ज की थी।

इस जीत से केरला ब्लास्टर्स की टीम अंक तालिका में नौंवे स्थान पर पहुंच गई।

भाषा नमिता पंत

पंत