T20 World Cup: रिंकू सिंह और शुभमन गिल को क्यों रखा टीम से बाहर? मुख्य चयनकर्ता ने बताई असली वजह, देखें |

T20 World Cup: रिंकू सिंह और शुभमन गिल को क्यों रखा टीम से बाहर? मुख्य चयनकर्ता ने बताई असली वजह, देखें

rink singh on t20 world cup 2024: रिंकू को बाहर रखना सबसे कठिन फैसला था, उसकी कोई गलती नहीं थी : अगरकर

Edited By :  
Modified Date: May 2, 2024 / 08:29 PM IST
,
Published Date: May 2, 2024 7:10 pm IST

T20 world cup 2024 मुंबई । मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत की टी20 विश्व कप टीम से रिंकू सिंह को बाहर रखना सबसे कठिन फैसला था क्योंकि उसने कुछ गलत नहीं किया था लेकिन टीम संयोजन के आधार पर चुनी गई ।

कोलकाता नाइट राइडर्स के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी और चयनकर्ताओं ने उनकी जगह चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे को चुना । रिंकू ने भारत के लिये टी20 मैचों में 176 . 24 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं ।

read more:  उत्तर सही ​फिर भी नंबर नहीं! रविशंकर यूनिवर्सिटी में कॉपियों के मूल्यांकन में बड़ी गड़बड़ी आयी सामने 

T20 world cup 2024 अगरकर ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ रिंकू को नहीं चुनना सबसे कठिन फैसला था । उसने कुछ गलत नहीं किया था और ना ही शुभमन गिल ने । बाहर रहना उसकी गलती नहीं थी बल्कि टीम संयोजन के कारण ऐसा करना पड़ा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ रोहित को अधिक विकल्प देने के लिये कलाई के दो स्पिनरों को चुना गया । दो विकेटकीपर भी है और हमें अतिरिक्त गेंदबाज चाहिये था । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । वह रिजर्व में है जिससे पता चलता है कि वह अंतिम 15 में आने के कितने करीब था लेकिन आखिर में 15 खिलाड़ियों को ही चुन सकते हैं ।’’

read more:  Viral Video: जीतू पटवारी की सभा में भीड़ जुटाने महिलाओं को दो-दो सौ रुपए का आफर! कांग्रेस नेत्री का वीडियो वायरल 

 

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)