कौशिक के सात विकेट और पडिक्कल के अर्धशतक से कर्नाटक ने पंजाब पर शिकंजा कसा

कौशिक के सात विकेट और पडिक्कल के अर्धशतक से कर्नाटक ने पंजाब पर शिकंजा कसा

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 07:57 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 07:57 PM IST

हुबली (कर्नाटक), पांच जनवरी (भाषा) तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक के सात विकेट और देवदत्त पडिक्कल के नाबाद अर्धशतक की मदद से कर्नाटक ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के पहले दिन पंजाब पर शिकंजा कस दिया।

कौशिक ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाते हुए 41 रन देकर सात विकेट चटकाए जिससे पंजाब की टीम पहली पारी में 152 रन पर सिमट गई। पंजाब के लिए नेहल वढेरा ने 79 गेंद में 44 रन की पारी खेली।

मेजबान टीम इसके जवाब में पडिक्कल की नाबाद 80 रन की पारी से स्टंप तक तीन विकेट पर 142 रन बनाकर बढ़त हासिल करने के करीब पहुंच गई है।

पडिक्कल ने सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ के साथ दूसरे विकेट के लिए 76 रन भी जोड़े।

वलसाड में तेज गेंदबाजों एम मोहम्मद (44 रन पर पांच विकेट) और संदीप वारियर (57 रन पर चार विकेट) ने मिलकर नौ विकेट चटकाए जिससे तमिलनाडु ने गुजरात को पहली पारी में 236 रन पर समेट दिया।

गुजरात के लिए उमंग कुमार 110 गेंद में 76 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। मनन हींगराजिया ने भी 65 रन की पारी खेली।

चंडीगढ़ में तेज गेंदबाज युवराज सिंह ने 10 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे रेलवे ने चंडीगढ़ को सिर्फ 96 रन पर ढेर कर दिया।

रेलवे ने इसके जवाब में खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 73 रन बना लिए हैं। शिवम चौधरी 45 जबकि विवेक सिंह 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।

उधर अगरतला में ग्रुप के एक अन्य मैच में श्रीदम पॉल (162 गेंद में 112 रन) के शतक और अनुभवी बल्लेबाज गणेश सतीश (129 गेंद में नाबाद 59) के अर्धशतक की मदद से त्रिपुरा ने गोवा के खिलाफ पहले दिन चार विकेट पर 261 रन बनाए।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता