Shahid afridis controversial statement : Kashmir Premier League updates

Kashmir Premier League 2021 : BCCI को लेकर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान! कही ये बड़ी बात

BCCI को लेकर शाहिद अफरीदी का विवादित बयान! कही ये बड़ी बात! kashmir premier league 2021 Pak Cricketer shahid afridis controversial statement on bcci

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: August 1, 2021 12:40 pm IST

Shahid afridis controversial statement

नई दिल्ली: कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League2021) शुरू होने से पहले विवादों में आ गया है। वहीं, इस विवाद के चलते बीसीसीआई (BCCI) भी सुर्खियों में है। दरअसल साउथ आफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्षल गिब्स ने बीसीसीआई और सचिव जय शाह पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने जहर उगला है।

Read More: अब तक 1 हजार ‘डायन’ की पहचान, ऐसी महिलाओं को लेकर राज्य सरकार ला रही अनोखी योजना

शाहिद अफरीदी ने कही ये बात

Shahid afridis controversial statement : शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ये वाकई निराशाजनक है कि बीसीसीआई एक बार फिर क्रिकेट और राजनीति को मिला रहा है। केपीएल कश्मीर, पाकिस्तान और दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए लीग है। हम एक शानदार शो पेश करेंगे और इस तरह के व्यवहार से विचलित नहीं होंगे!!’ ये ट्वीट अफरीदी ने गिब्स के ट्वीट का जवाब देते हुए किया।

Read More: ‘मर्दों की गलती पर औरत दोषी’ शिल्पा शेट्टी के समर्थन में उतरे ऋचा चड्ढा और हंसल मेहता

हर्षल गिब्स ने ट्वीट कर लिखा था कि बीसीसीआई ने उन्हें इस लीग में खेलने से मना करते हुए ये कहा है कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे भारत में एंट्री नहीं मिलेगी। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रही है और जेंटलमैन गेम क्रिकेट की भावना को भी ठेस पहुंचा रही है।

Read More: टोक्यो ओलंपिक का सुल्तान : 13 टांके लगने के बाद भी देश के लिए लगा दी जान की बाजी, मुकाबले से पहले पत्नी ने कहा…

BCCI ने दिया था मुंहतोड़ जवाब

इससे पहले BCCI ने 31 जुलाई को अपने एक आधिकारिक बयान में पीसीबी को मुंहतोड़ जवाब दिया था। बीसीसीआई ने कहा था कि पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने की अनुमति नहीं है और ये आईसीसी सदस्य के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में नहीं माना जा सकता है। एक अधिकारी ने कहा था कि ‘पीसीबी भारतीय बोर्ड से ईर्ष्या करता है। जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में न खिलाने का फैसला हमारा अंदरुनी मसला है।

Read More: टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने शेयर की बेहद बोल्ड तस्वीरें, टॉपलेस पिक्स से मचा चुकी हैं तहलका, देखें अनदेखा अंदाज

 
Flowers