Shahid afridis controversial statement
नई दिल्ली: कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League2021) शुरू होने से पहले विवादों में आ गया है। वहीं, इस विवाद के चलते बीसीसीआई (BCCI) भी सुर्खियों में है। दरअसल साउथ आफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्षल गिब्स ने बीसीसीआई और सचिव जय शाह पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, अब पाकिस्तान के पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने जहर उगला है।
Read More: अब तक 1 हजार ‘डायन’ की पहचान, ऐसी महिलाओं को लेकर राज्य सरकार ला रही अनोखी योजना
Shahid afridis controversial statement : शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ये वाकई निराशाजनक है कि बीसीसीआई एक बार फिर क्रिकेट और राजनीति को मिला रहा है। केपीएल कश्मीर, पाकिस्तान और दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए लीग है। हम एक शानदार शो पेश करेंगे और इस तरह के व्यवहार से विचलित नहीं होंगे!!’ ये ट्वीट अफरीदी ने गिब्स के ट्वीट का जवाब देते हुए किया।
Read More: ‘मर्दों की गलती पर औरत दोषी’ शिल्पा शेट्टी के समर्थन में उतरे ऋचा चड्ढा और हंसल मेहता
हर्षल गिब्स ने ट्वीट कर लिखा था कि बीसीसीआई ने उन्हें इस लीग में खेलने से मना करते हुए ये कहा है कि अगर मैं ऐसा करता हूं तो मुझे भारत में एंट्री नहीं मिलेगी। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रही है और जेंटलमैन गेम क्रिकेट की भावना को भी ठेस पहुंचा रही है।
इससे पहले BCCI ने 31 जुलाई को अपने एक आधिकारिक बयान में पीसीबी को मुंहतोड़ जवाब दिया था। बीसीसीआई ने कहा था कि पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने की अनुमति नहीं है और ये आईसीसी सदस्य के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में नहीं माना जा सकता है। एक अधिकारी ने कहा था कि ‘पीसीबी भारतीय बोर्ड से ईर्ष्या करता है। जिस तरह पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में न खिलाने का फैसला हमारा अंदरुनी मसला है।
Really disappointing that BCCI is once again mixing cricket and politics! KPL is a league for Kashmir, Pakistan and cricket fans around the world. We will put up a wonderful show and won't be deterred with such behaviour!! https://t.co/J9XcbEeUF6
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 31, 2021
सूरमा क्लब ने कलिंगा लांसर्स को 4-3 से हराया
8 hours ago