कर्नाटक के स्पिनरों का दबदबा, बिहार पहली पारी में 143 रन पर ढेर

कर्नाटक के स्पिनरों का दबदबा, बिहार पहली पारी में 143 रन पर ढेर

  •  
  • Publish Date - October 26, 2024 / 07:11 PM IST,
    Updated On - October 26, 2024 / 07:11 PM IST

पटना, 26 नवंबर (भाषा) कर्नाटक के स्पिनर श्रेयस गोपाल और मोहसिन खान ने मिलकर सात विकेट झटके जिससे बिहार की टीम शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के शुरूआती दिन पहली पारी में 143 रन पर सिमट गई।

लेग स्पिनर गोपाल ने 14 ओवर में 28 रन देकर चार विकेट झटके जबकि ऑफ स्पिनर खान ने 16.5 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किये। इससे बिहार की पहली पारी 55.5 ओवर में सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए तेज गेंदबाज विजयकुमार विशाक और वी कौशिक ने अपने पहले ओवर में एक एक विकेट झटका। इसके बाद कर्नाटक के स्पिनरों ने कमाल दिखाते हुए लगातार अंतराल पर विकेट लेकर उसे उबरने नहीं दिया।

बिहार के सलामी बल्लेबाज शरमन निगरोध ने छह चौके और दो छक्के से 143 गेंद में 60 रन बनाये जबकि बिपिन सौरभ ने 38 गेंद में 31 रन का योगदान दिया।

स्टंप तक कर्नाटक ने बिना विकेट गंवाये 16 रन बना लिये थे। वह बिहार से पहली पारी के आधार पर 127 रन से पीछे है।

वहीं मुल्लांपुर में तेज गेंदबाज शिवम मावी ने ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ से उबरकर वापसी करते हुए 29 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये जिससे उत्तर प्रदेश ने मेजबान पंजाब को 210 रन पर समेट दिया।

छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले मावी के अलावा सौरव कुमार और शिवम शर्मा ने दो दो विकेट झटके।

पंजाब के लिए पुखराज मान (61 रन) और सनवीर सिंह (50 रन) ने अर्धशतक जड़े।

इंदौर में मेजबान मध्य प्रदेश ने बल्ले से मजबूत शुरूआत करते हुए सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री के नाबाद 86 रन की मदद से हरियाणा के खिलाफ चार विकेट पर 233 रन बना लिये।

शुभम शर्मा ने 59 गेंद में दो छक्के और तीन चौके से 59 गेंद में 44 रन बनाये। पर अर्धशतक से चूक गये।

स्टंप तक हरप्रीत सिंह 41 रन बनाकर मंत्री के साथ क्रीज पर डटे थे।

हरियाणा के लिए छह टेस्ट और दो वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके ऑफ स्पिनर जयंत यादव ने 72 रन देकर दो विकेट हसिल किये। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने 15 ओवर में 59 रन लुटाये।

वहीं कोलकाता में बंगाल और केरल के बीच मैच गीली आउटफील्ड के कारण नहीं हो पाया।

भाषा नमिता पंत

पंत