कर्नाटक के खो-खो खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के नकद पुरस्कार को ठुकराया

कर्नाटक के खो-खो खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के नकद पुरस्कार को ठुकराया

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 10:33 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 10:33 PM IST

बेंगलुरु, 26 जनवरी (भाषा) खो-खो विश्व कप जीतने वाली पुरुष और महिला टीमों का हिस्सा रहे कर्नाटक के दो खिलाड़ियों ने उन्हें राज्य सरकार से मिले सम्मान से असंतोष व्यक्त करते हुए पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार ठुकरा दिया है।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने उन्हें सम्मानित किया और उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा की। लेकिन खो खो खिलाड़ी एम के गौतम और चैत्रा बी को लगा कि यह सम्मान अपर्याप्त है।

उन्होंने कहा कि नकद पुरस्कार उन्हें खेल में बने रहने के लिए प्रोत्साहित नहीं करेगा और ना ही यह दूसरों को खोखो खेलने के लिए प्रेरित करेगा।

खिलाड़ियों के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार ने उनकी विजेता टीम के खिलाड़ियों के लिए 2.25 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार और सरकारी नौकरी की घोषणा की है।

पुरस्कार ठुकराने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए गौतम ने कहा, ‘‘हम पुरस्कार ठुकराकर मुख्यमंत्री का अपमान नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमें वह सम्मान नहीं मिला जिसके हम हकदार थे। इसलिए हम इसे ठुकरा रहे हैं।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि उनकी मांग है कि राज्य सरकार इस मामले की गहन समीक्षा करे और देखे कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में यह कैसे किया गया है और फिर फैसला ले।

गौतम ने कहा कि महाराष्ट्र के बाद अगर कोई ऐसा राज्य है जहां दो खिलाड़ी इसमें खेले हैं, वह कर्नाटक है।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द