बेंगलुरू, 24 जनवरी (भाषा) रविचंद्रन स्मरण के करियर के पहले दोहरे शतक की मदद से कर्नाटक ने पंजाब के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को यहां पहली पारी में 475 रन बनाकर 420 रन की बढ़त हासिल की।
पंजाब को पहले दिन पहली पारी में 55 रन पर समेटने के बाद कर्नाटक ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 199 रन से की। कल के नाबाद बल्लेबाज स्मरण ने 277 गेंद में 25 चौकों और तीन छक्कों से 203 रन बनाकर कर्नाटक के विशाल स्कोर की नींव रखीं
कर्नाटक की पारी के दूसरे शीर्ष स्कोरर अभिनव मनोहर रहे जिन्होंने 34 रन बनाए।
स्मरण ने एक छोर संभाले रखा जबकि कुछ अन्य बल्लेबाजों ने उपयोगी पारियां खेलीं। कर्नाटक की टीम 122.1 ओवर में आउट हो गई।
पंजाब की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही और टीम ने 13 ओवर में 24 रन तक दो विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान शुभमन गिल सात जबकि जसिंदर सिंह खाता खोले बिना खेल रहे हैं।
पंजाब की टीम अब भी 396 रन से पीछे है।
कल्याणी में अनुज ठकराल ने 31 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे हरियाणा ने बंगाल को पहली पारी में 124 रन पर समेट दिया।
पहली पारी में 157 रन बनाने वाले हरियाणा ने पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त हासिल की।
हरियाणा ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 158 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 190 रन तक पहुंचाई। दिन का खेल खत्म होने पर हिमांशु राणा (46) और निशांत सिंधू (26) क्रीज पर थे।
पटना में उत्तर प्रदेश ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी (नाबाद 198, 206 गेंद, 29 चौके, तीन छक्के) और कप्तान आर्यन जुयाल (नाबाद 103, 163 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) के शतक से दो विकेट पर 417 रन बनाकर बिहार के खिलाफ 169 रन की बढ़त हासिल करके अपना पलड़ा भारी रखा।
गोस्वामी ने माधव कौशिक (63) के साथ पहले विकेट के लिए 186 रन जोड़ने के बाद कप्तान के साथ दूसरे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी भी की।
दिन का खेल खत्म होने पर करण शर्मा 37 रन बनाकर कप्तान का साथ निभा रहे थे।
तिरूवनंतपुरम में मध्य प्रदेश ने पहली पारी के आधार पर सात रन से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में दो विकेट पर 140 रन बनाकर 133 रन की बढ़त हासिल की।
मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 160 रन बनाए थे जिसके जवाब में मेजबान केरल ने 167 रन का स्कोर खड़ा किया।
भाषा सुधीर मोना
मोना