कपिल सोनोवाल को एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक
कपिल सोनोवाल को एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में कांस्य पदक
ग्रेटर नोएडा, तीन अगस्त (भाषा) भारत के कपिल सोनोवाल ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 102 किग्रा स्पर्धा में गुरुवार को यहां कांस्य पदक जीता।
इस 16 वर्षीय खिलाड़ी ने युवा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करते हुए कुल 276 किग्रा (125 किग्रा + 151 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक पक्का किया।
सोनोवाल ने यहां गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता के आठवें दिन स्नैच वर्ग में भी 125 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।
पिछले महीने राष्ट्रमंडल युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले असम के सोनोवाल क्लीन एवं जर्क में भी कांस्य पदक हासिल कर सकते थे क्योंकि उन्होंने अपने अंतिम प्रयास में 157 किग्रा वजन उठा दिया था लेकिन वह इसे निर्धारित समय तक उठाए रखने में नाकाम रहे।
इस बीच ईरान के अबोलफ़ज़ल ज़ारे और कियानी शाहवंडी अबोलफ़ज़ल ने शीर्ष दो स्थानों पर रहकर अपनी टीम को दोहरी सफलता दिलाई।
दिन के पहले सत्र में भारतीय भारोत्तोलक अंजना श्रीजीत ने 81 किग्रा भार वर्ग के क्लीन एवं जर्क में रजत पदक जीता। जूनियर वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रही श्रीजीत ने कुल 190 किग्रा (82 किग्रा + 108 किग्रा) वजन उठाया। यह 18 वर्षीय भारतीय भारोत्तोलक कुल मिलाकर चौथे स्थान पर रही।
तुर्कमेनिस्तान की अनमजान रुस्तमोवा ने 228 किग्रा (103 किग्रा + 125 किग्रा) वजन उठाकर पहला जबकि उज्बेकिस्तान की निगोरा सुवोनोवा 206 किग्रा (90 किग्रा + 116 किग्रा) के कुल प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रही।
भारत पहली बार एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है।
भाषा पंत नमिता
नमिता

Facebook



