पाकिस्तान के करतारपुर साहिब में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया

पाकिस्तान के करतारपुर साहिब में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया

  •  
  • Publish Date - November 19, 2024 / 10:24 PM IST,
    Updated On - November 19, 2024 / 10:24 PM IST

लाहौर, 19 नवंबर (भाषा) भारत सहित पांच हजार से अधिक विदेशी सिखों ने मंगलवार को पहली बार करतारपुर साहिब परिसर में कबड्डी मैच देखा।

यह मुकाबला बाबा गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था।

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) करतारपुर और पाकिस्तान कबड्डी महासंघ के सहयोग से सिख तीर्थयात्रियों के सम्मान में बाबा गुरु नानक अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महोत्सव का आयोजन किया।

इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के प्रवक्ता गुलाम मोहयुद्दीन ने पीटीआई को बताया, ‘‘भारत से ढाई हजार सहित 5,000 से अधिक विदेशी सिखों ने कबड्डी मैच का आनंद लिया।’’

उन्होंने बताया कि विदेशी सिख सोमवार को करतारपुर साहिब पहुंचे और वे बुधवार को लाहौर के लिए रवाना होंगे।

कबड्डी मैच बंदेशा रॉयल बेल्जियम कबड्डी क्लब और रॉयल किंग कबड्डी क्लब के बीच हुआ। रॉयल बेल्जियम कबड्डी क्लब ने मैच जीत लिया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द