नईदिल्ली। लॉकडाउन के कारण अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर गुरुग्राम से बिहार के दरभंगा पहुंची ज्योति कुमारी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने आश्वासन दिलाया है कि अगर ज्योति में क्षमता है तो उनकी ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: इंग्लिश क्रिकेट के विकास में IPL ने की सहायता, जोस बटलर को है टूर्नामेंट का ब…
किरेन रिजिजू ने यह आश्वासन कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद के ट्वीट के बाद दिलाया है। प्रसाद ने खेल मंत्री से ज्योति को प्रशिक्षण दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया था। प्रसाद के इस ट्वीट का जवाब देते हुए रिजिजू ने उन्हें आश्वास्त किया है कि ज्योति की पूरी मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें: मैदान में उतरने से पहले गेंदबाजों को करना होगा लंबा इंतजार, ICC ने …
वहीं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा था कि ‘मैं केन्द्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से भी आग्रह करता हूं कि पूरी दुनिया में साहस की मिसाल कायम करने वाली देश की बेटी ज्योति पासवान की साइकिलिंग की प्रतिभा को और अधिक संवारने के लिए इसके उचित प्रशिक्षण और छात्रवृति की व्यवस्था करें।
मैं विश्वास दिलाता हूं @irvpaswan जी, SAI अधिकारियों और साइक्लिंग फेडरेशन्स से ज्योति कुमारी के परीक्षण के बाद मुझे रिपोर्ट करने के लिए कहूंगा। यदि संभावित पाया, तो उसे नई दिल्ली में IGI स्टेडियम परिसर में राष्ट्रीय साइक्लिंग अकादमी में प्रशिक्षु के रूप में चुना जाएगा। https://t.co/OdgEVqfrge
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 24, 2020
ये भी पढ़ें: ‘बाला’ सांग पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्नर ने किया मस्त डांस, वीडि…
इसके पहले भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) के निदेशक वीएन सिंह ने ज्योति को क्षमतावान करार देते हुए कहा कि महासंघ उसे ट्रायल का मौका देगा। उन्होंने कहा कि अगर वह सीएफआई के मानकों पर थोड़ी भी खरी उतरती हैं तो उन्हें विशेष ट्रेनिंग और कोचिंग मुहैया कराई जाएगी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकार इवांका ट्रंप ने बिहार की 15 वर्षीय बेटी ज्योति कुमारी की हिम्मत को सराहा था।
ये भी पढ़ें: ICC ने किया नियमों में बड़ा बदलाव, प्रैक्टिस के बाद शौचालय नहीं जा …
चोट से उबरने के दौरान इस तरह की पारी के…
14 hours agoयू मुंबा ने बंगाल वॉरियर्स को हराकर प्लेऑफ का टिकट…
14 hours agoअक्षर पटेल ने बेटे का नाम हक्ष रखा
15 hours ago