जूनियर विश्व चैम्पियनशिप : 12 भारतीय मुक्केबाज फाइनल में

जूनियर विश्व चैम्पियनशिप : 12 भारतीय मुक्केबाज फाइनल में

  •  
  • Publish Date - December 2, 2023 / 07:19 PM IST,
    Updated On - December 2, 2023 / 07:19 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) भारत के 12 मुक्केबाजों ने शनिवार को अर्मेनिया के येरेवान में चल रही आईबीए जूनियर विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शानदार फॉर्म जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

अमीषा (54 किग्रा) और पायल (48 किग्रा) ने भारत के लिए दिन की शुरूआत जीत से की। अमीषा ने अंतिम चार में रोमानिया की ट्रिगोस बुकुर रोसियो को और पायल ने कजाखस्तान की बिबोलसिंक्जी को 5-0 के समान अंतर से पराजित किया।

प्राची टोकस (80 किग्रा से अधिक) ने रूस की ओसिपोवा मारिया के खिलाफ दबदबा बनाया जिससे रैफरी को पहले ही राउंड में मुकाबला रोकना पड़ा।

मेघा (80 किग्रा) ने भी चीनी ताइपे की सेंग एन चि के खिलाफ आरएससी (रैफरी द्वारा मुकाबला रोकना) से जीत दर्ज की।

विन्नी (57 किग्रा), आकांक्षा (70 किग्रा) और श्रुष्टि (63 किग्रा) ने भी अपनी प्रतिद्वंद्वियों को 5-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की।

विन्नी ने यूनान की कंतजारी ओरियाना को, आकांशा ने आयरलैंड की मैकडोनाघ मैरी को और श्रुष्टि ने कजाखस्तान की के एलीना को मात दी।

निशा (52 किग्रा) शुरूआती दबदबे के बावजूद जूझती नजर आयी लेकिन जल्द ही उन्होंने वापसी कर रूस की सिकस्टस डायना पर 4-1 की जीत हासिल की।

लड़कों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और रिंग में उतरे पांच में से चार मुक्केबाजों ने जीत दर्ज की।

हेवीवेट मुक्केबाज हार्दिक पंवार (80 किग्रा) और हेमंत सांगवान (80 किग्रा से अधिक) ने क्रमश: बेलारूस के आर आंद्रेई और अर्मेनिया के के टिग्रान पर 5-0 के सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल की।

जतिन (54 किग्रा) ने रूस के के पावेल को 4-1 से मात दी।

साहिल को रूस के के डी व्लादिमीर से कड़ी चुनौती मिली लेकिन भारतीय मुक्केबाज ने 3-2 के विभाजित फैसले से पराजित किया।

नेहा (46 किग्रा), निधि (66 किग्रा), परी (50 किग्रा), कृतिका (75 किग्रा) और सिकंदर (48 किग्रा) ने अपना अभियान कांस्य पदक से समाप्त किया।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द