राउरकेला, 20 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने सोमवार को यहां हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के पुरुषों के मैच में श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स को 2-1 से शिकस्त दी।
जेएसडब्ल्यू सूरमा के लिए प्रभजोत सिंह ने 21वें और मनिंदर सिंह ने 28वें मिनट में गोल किये।
श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स के लिए एकमात्र गोल जुगराज सिंह ने 39वें मिनट में किया।
भाषा नमिता पंत
पंत