नयी दिल्ली, 13 अक्टूबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) फ्रेंचाइजी सूरमा हॉकी क्लब ने रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह और रानी रामपाल को क्रमश: अपनी पुरुष और महिला टीमों का मेंटर (मार्गदर्शक) बनाया।
पुरुषों की टीम में सरदार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कोच जेरोन बार्ट, विश्लेषणात्मक कोच माइकल कॉस्मा और तकनीकी सलाहकार अर्जुन हलप्पा भी होंगे।
ज्यूड मेनेजेस (अंतरराष्ट्रीय कोच), हरविंदर सिंह (सहायक कोच) और सीन डांसर (विश्लेषणात्मक कोच) महिला टीम के साथ जुड़ेंगे।
पंजाब और हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाला सूरमा हॉकी क्लब रविवार को यहां एचआईएल नीलामी में पुरुष टीम के खिलाड़ियों की बोली लगाने के लिए तैयार है। महिला खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को होगी।
भाषा सुधीर पंत
पंत