जेएसडब्ल्यू सूरमा ने दिल्ली एसजी पाइपर्स पर 5-1 से बड़ी जीत दर्ज की

जेएसडब्ल्यू सूरमा ने दिल्ली एसजी पाइपर्स पर 5-1 से बड़ी जीत दर्ज की

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 08:42 PM IST

रांची, 20 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने शुरू से लेकर आखिर तक शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सोमवार को यहां महिला हॉकी इंडिया लीग में दिल्ली एसजी पाइपर्स को 5-1 से करारी शिकस्त देकर जीत की राह पर वापसी की।

सूरमा ने आक्रामक शुरुआत की तथा पहले क्वार्टर में ही 3–0 की बढ़त हासिल कर ली। उसकी तरफ से पहले क्वार्टर में चार्लोट एंगलबर्ट (छठे मिनट) और सोनम (9वें, 10वें) ने गोल किए।

दूसरे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। तीसरे क्वार्टर में चार्लोट स्टेपनहॉर्स्ट (36वें) ने गोल करके सूरमा को 4–0 से आगे कर दिया।

संगीता कुमारी (38वें मिनट) ने दिल्ली एसजी पाइपर्स के लिए एकमात्र गोल किया। पेनी स्क्विब (60वें) ने मैच के आखिरी मिनट में गोल दागकर सूरमा की बड़ी जीत सुनिश्चित की।

भाषा पंत नमिता

नमिता